नई दिल्ली, अगस्त 24 -- Stock Market Outlook: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने की संभावना से घरेलू शेयर बाजार में आशावादी हो सकता है। एक्सपर्ट्स ने यह अनुमान जताते हुए कहा कि निवेशकों का ध्यान भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त अमेरिकी शुल्क (टैरिफ) लगाने की समयसीमा नजदीक आने पर भी है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों, वैश्विक रुझानों और व्यापक आर्थिक आंकड़ों से इस सप्ताह शेयर बाजार के रुझान तय होंगे। बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। यह भी पढ़ें- 8 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, अपर सर्किट पर शेयरक्या है एक्सपर्ट्स की राय? उन्होंने कहा, "सकारात्मक वैश्विक संकेतों से कुछ समर्थन मिलने की संभावना है, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने जैक्सन हॉल संगोष्ठी ...