वाराणसी, सितम्बर 17 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर प्रतिदिन हजारों रुपये कमाने का लालच देकर स्कूल संचालक एवं अन्य से 33.35 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। मामले में भेलूपुर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने झांसे में लेने के लिए शेयर ट्रेडिंग और उसके लाभांश से संबंधित वीडियो, फोटो तथा स्क्रीन शॉट भी भेजे थे। सुदामापुर की डॉ. रकीबुन निशा का मायका आदमपुर के कोयला बाजार के ओमकालेश्वर क्षेत्र में है। वहीं पर उसके पति साबिर अली स्कूल संचालित करते हैं। मायके में ही किराए पर आबिदा खान रहती है। डॉ. रकीबुन निशा तथा आबिदा खान में मेलजोल था। रकीबुन का आरोप है कि बीती फरवरी में आबिदा खान ने उनको बताया कि वह पीएमपीसीएल शेयर ट्रेडिंग कंपनी में काम करती है, इसका कार्यालय सिगरा में है। संचालक हुकुलगंज निवासी...