नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- शेफाली वर्मा.वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए जब भारतीय स्क्वॉड का चयन ही हुआ था तब भी इस नाम पर खूब चर्चाएं हुई थी क्योंकि शेफाली का नाम वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं था। एक ऐसी मैच विनर कैसे ही बाहर बैठ सकती है। लेकिन भगवान का लिखा कौन बदल सकता है। सेमीफाइनल से पहले प्रतिका रावल चोटिल हुईं और शेफाली को सीधा आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के नॉकआउट मैच खेलने को मिले। सेमीफाइनल में भले ही वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं हो, मगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल जंग में तो उन्होंने महफिल ही लूट ली। पहले बैटिंग करते हुए उन्होंने 87 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह शतक से चूक गईं, मगर उन्होंने रही सही कसर गेंदबाजी में 2 विकेट लेकर पूरा कर दी। यह भी पढ़ें- स्मृति-हरमन नहीं.ये प्लेयर है वर्ल्ड कप की असली 'क्वीन'; रिकॉर्ड हैरान कर दे...