उन्नाव, जनवरी 23 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र औद्योगिक एरिया की ग्लोबल स्मेल्टर फैक्ट्री में शुक्रवार शाम शेट पर चढ़कर बिल्डिंग का कार्य करा रहा श्रमिक गिरकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद सुपरवाइजर व श्रमिकों ने घायल को आवास विकास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। सोनिक गांव के रहने वाले नीरज पुत्र रामस्वरूप कई सालों से इस फैक्ट्री में बिल्डिंग मेंटीनेंस का कार्य करते हैं। शाम वह फैक्ट्री में लगे एक सेट पर चढ़कर कार्य कर रहे थे। तभी वह फिसल कर नीचे गिर गया। घटना देख मौके पर मौजूद सुपरवाइजर व श्रमिक उसे अस्पताल ले गए। जहां हालत नाजुक होने से उसका उपचार चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि काम करते समय यहां सुरक्षा संबंधी कोई उपकरण श्रमिक को नहीं उपलब्ध कराए गए थे। जिससे हादसा हुआ है। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिं...