बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- शेखोपुरसराय पुलिस ने कुख्यात अपराधी को दबोचा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अंबारी गांव में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के लालबिगहा गांव निवासी कुंदन यादव के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। सोनू नवादा का कुख्यात अपराधी माना जाता है। कुछ दिनों पूर्व काशीचक थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में वह शामिल था और तब से फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोनू अपनी प्रेमिका से मिलने अंबारी गांव आया हुआ था। इसी दौरान गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी। उसके पास से एक बाइक भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपी को काशीचक थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया है। उसे पर आ...