बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। मंडावर थाना पुलिस ने चार दिन पूर्व हुई चन्द्रशेखर की हत्या के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल सरिया भी बरामद किया है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। थाना मंडावर के गांव मोहम्मदपुर सुजान उर्फ बाजिदपुर निवासी चन्द्रशेखर उर्फ शेखर (30) पुत्र बिजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू का 16 सितंबर की दोपहर शव गांव के पास देशी शराब के ठेके के पास बाग में पड़ा मिला था। शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मामला दो बिरादरी के बीच होने के चलते तनाव व्याप्त हो गया था। पिता गजेन्द्र सिंह ने अनिल पुत्र धर्मपाल, ओमवीर पुत्र जगदीश निवासी गीदड़पुरा और कृष्णा पुत्र छोटे निवासी मौजमपुर सुजान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास...