अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। खेल, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम शुक्रवार को शेखर सर्राफ कबड्डी महासंग्राम सीजन- 4 के शुभारंभ पर देखने को मिला। आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल के समीप मैदान में दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण और राष्ट्रगीत के सामूहिक गान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मशाल दौड़ और आतिशबाजी से वातावरण रोमांचक बन गया। खिलाड़ियों के शपथ ग्रहण ने आयोजन को अनुशासन और खेल भावना का संदेश दिया। शेखर सर्राफ कबड्डी महासंग्राम सीजन- 4 का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक गोविंद और एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक (आईपीएस) ने स्व. शेखर सर्राफ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। सुमित सर्राफ की मां लाजेश कुमारी ने अतिथियों व प्रायोजकों को मोती की माला पहनाई। विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि यह आयोजन मात्र खेल प्र...