खगडि़या, सितम्बर 12 -- खगड़िया। नगर संवाददाता खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के जनुसराज पार्टी के कार्यकत्र्ताओं के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जनुसराज नेता सह शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह के टीम के द्वारा विभिन्न जगहों पर जनसुराज पार्टी के द्वारा बनाए जा रहे परिवार लाभ कार्ड का स्टॉल लगा कर ग्रामीणों का परिवार लाभ कार्ड बनवाया गया। जिसके तहत शेखपुरा के वार्ड संख्या-3, नगर पंचायत मानसी अंतर्गत एकनियां के वार्ड संख्या - 07, मथुरापुर के भगत टोला अंतर्गत वार्ड संख्या- 11 एवं नगर परिषद खगड़िया के वार्ड संख्या - 36 अंतर्गत रांको एवं नगर परिषद खगड़िया अंतर्गत वार्ड संख्या 08 के नवटोलिया में परिवार लाभ कार्ड का स्टॉल लगाया गया। स्टॉल का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना मनीष सिंह ने किया। इस दौरान अपने संबोधन में जिप सदस्य ने कहा कि जनस...