बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- शेखपुरा के 22 कलाकार मधुबनी रवाना राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में लेंगे भाग शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में भाग लेने के लिए जिले से 22 कलकारों की टीम मधुबनी के लिए रवाना हो गई। जिलाधिकारी शेखर आनंद तथा कला, संस्कृति एवं खेल पदाधिकारी सुजीत कुमार ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रतियोगिता मधुबनी में 23 एवं 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसमें पेंटिंग, लोक नृत्य, गायन सहित कुल 11 विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता होगी। शेखपुरा के प्रतिभागी इन सभी विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और राज...