पूर्णिया, जुलाई 14 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदवारा पतकेलि पंचायत के शेखपुरा वार्ड 4 निवासी ऑटो चालक की निर्मम हत्या कर दी गई है । मृतक ऑटो चालक शेखपुरा निवासी मो- शहीद का 27 वर्षीय पुत्र सरफराज था। भवानीपुर पुलिस ने मृतक ऑटो चालक का शव भेलवा-दुर्गापुर सड़क मार्ग पर महथवा चांप बिसहरी स्थान के नजदीक से रविवार की सुबह बरामद किया। हत्यारों ने मृतक ऑटो चालक की कहीं अन्यत्र हत्या कर उसे शव को सड़क किनारे उसकी बाइक और मोबाइल सहित फेंक दिया था। मृतक ऑटो चालक के पूरे शरीर मे मिट्टी लगा हुआ था एवं उसका पैर टूटा हुआ था। उसके नाक एवं मुंह से खून निकला हुआ था। मृतक ऑटो चालक के पिता शहीद ने बताया कि शनिवार को उसका पुत्र दिनभर ऑटो चला कर शाम घर आया था। उसने बताया कि शनिवार की रात्रि लगभग दस बजे उसके पुत्र को किसी ने फोन क...