सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- चोरों ने देहात कोतवाली के गांव शेखपुरा कदीम में एक मकान को निशाना बनाकर कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के समय गृह स्वामी किसी काम से दिल्ली गया हुआ था। वापस लौटने पर घटना का पता चला तो थाने में चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव शेखपुरा कदीम निवासी राव तस्लीम के मुताबिक, वह किसी काम से 21 दिसंबर को दिल्ली चला गया था और 24 दिसंबर को जब घर वापस लौटा तो घर का सामान चोरी हुआ मिला। मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। चोर नगदी, जेवरात सहित यहां से कीमती सामान चोरी कर ले गए थे। राव तस्लीम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। उनका कहना है कि चोरी में क्या-क्या सामान गया है, इसकी वह बाद में लिस्ट पुलिस को उपलब्ध करा देगें। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ देहात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...