बिहारशरीफ, सितम्बर 30 -- शेखपुरा : अंतिम मतदाता सूची जारी, 7981 मतदाता बढ़े जिले कुल 4,93,193 मतदाता, 755 वोटरों के नाम काटे गये शेखपुरा विधानसभा में 2,61,990 तो बरबीघा में 2,31,203 वोटर फोटो 30मनोज07- कलेक्ट्रेट में मंगलवार को अंतिम मतदाता सूची को जारी करते डीएम आरिफ अहसन व एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में मंगलवार को डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से एसआईआर(गहन पुनरीक्षण) के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। एक अगस्त को जारी प्रारूप सूची में जिले में 4,85,212 मतदाता थे। जबकि, अंतिम सूची में 4,93,193 मतदाताओं के नाम शामिल किये गये हैं। यानी करीब 7981 मतदाता बढ़ गये हैं। जबकि, विभिन्न कारणों से 755 वोटरों के नाम काटे गये हैं। डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वि...