लखीसराय, जनवरी 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को शृंगी ऋषि धाम समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य शृंगी ऋषि धाम के समुचित प्रबंधन, संचालन एवं विकास से जुड़े विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श करना था। बैठक की शुरुआत समिति सदस्यों की उपस्थिति दर्ज करने के साथ हुई। इसके पश्चात डीएम ने समिति के दायित्वों और उत्तरदायित्वों पर विस्तार से चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि सभी सदस्य अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्पक्षता, पारदर्शिता और समर्पण भाव से करें। उन्होंने कहा कि शृंगी ऋषि धाम न केवल धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है, बल्कि यह जिले की सांस्कृतिक पहचान से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए इसके प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। डीएम ने मंदिर परिसर की स...