वाराणसी, जनवरी 23 -- वाराणसी। काशी सत्संग मंडल के विश्वनाथ धाम में मानस पारायण से पूर्व शुक्रवार को मां शृंगार गौरी का पूजन अर्चन किया गया। मां के विग्रह की विधान पूर्वक पूजा की गई। इसके उपरांत कैथी स्थित मारकंडेय महादेव धाम से लाए गए अष्टधातु से निर्मित चल रामदरबार की प्रतिष्ठा की गई। पूजन मुख्य अतिथि श्रीपितांबरेश्वर सरकार धाम दस महाविद्यापीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर शिवम महाराज और विशिष्ट अतिथि चित्रकूट धाम के महामंडलेश्वर स्वामी राजेंद्र दास ने किया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया। संरक्षक आचार्य श्रीलाल शास्त्री, नितेश यादव, प्रतीक गुप्ता, मनोज शर्मा, डॉ. प्रकाश पांडेय उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...