नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने हाल में डायरेक्शन किया दुनिया में कदम रखा है। नेटफ्लिक्स आए उनके शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को जबरदस्त रिएक्शन मिला है। सोशल मीडिया पर मेकर्स तरफ कर रहे हैं। इस शो में सलमान खान, आमिर खान और खुद शाहरुख खान ने कैमियो किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं आर्यन खान शो डायरेक्ट करने के दौरान अपने पिता शाहरुख को सर कहकर बुलाते थे। ये बात शो से जुड़े डांस कोरियोग्राफर मुदस्सर ने बताई है। शाहरुख को सर बोलते हैं आर्यन खान मुदस्सर ने हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आर्यन सेट पर शाहरुख को सर कहकर बुलाते थे। उन्होंने कहा, "हमारा प्रोसेस ऐसा था कि मैंने एक रेफरेंस वीडियो बनाया था कि गाना कैसा होगा। फिर मैं और आर्यन वो वीडियो शाहरुख सर को दिखाने उनकी वैनिटी वैन में गए। वो पल मेरे लिए बहुत सीखने वाल...