रांची, अगस्त 27 -- रांची। आरके आनंद मल्टी स्पोर्ट्स अकादमी, नामकुम द्वारा आयोजित इंटर स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। इसमें सरला बिरला स्कूल की टीम को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार दिया गया। विवेकानंद विद्या मंदिर दूसरे व सेंट जॉन्स स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ी आर्यन सिंह, इशित राज, करन सिंह, आरव साहू रहे। इस प्रतियोगिता में रांची के 10 विद्यालयों के करीबन 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आचार्यकुलम स्कूल के स्वामी दिव्यदेव, झारखंड सेपक टकरा एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय साहू एवं झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...