बुलंदशहर, मई 31 -- मेरठ में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में लारेंस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। प्रतियोगिता बीबी.एस.एस.एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई। लॉरेंस अकैडमी के निर्देशक शोएब मेवाती, प्रबन्धक सहीमुद्दीन मेवाती, प्रधानाचार्या सतपाल कौर ने शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन और विजय प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को बधाईयाँ दी। प्रतियोगिता में लगभग 550 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें लाॅरेन्स अकादमी गुलावठी के बच्चे विजेता रहे। जिसमें- द्वितीय स्थान - हर्षित यादव व तृतीय स्थान - विराट चैधरी ने अपने वर्ग में प्राप्त किया। यशराज सिंघल व हर्षित एवं विराट ने टीम (ग्रुप) में तृतीय स्थान प्राप्त किया। तलहा राणा ने अपने वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा शौर्य, स्पर्श, हर्षित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 10 मीटर एयर पिस्ट...