बिजनौर, सितम्बर 19 -- नूरपुर। एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में अंश डबास द्वारा स्वर्ण व कांस्य पदक जीतने के बाद नूरपुर पहुंचने पर व्यापारियों द्वारा मंदिर चौराहे पर स्वागत किया गया। गुरुवार को युवा शूटर अंश डबास के राष्ट्रीय स्तर पर पदक स्वर्ण व कांस्य के दो पदक जीतने के बाद नूरपुर पहुंचे। विजय के बाद अंश डबास के नूरपुर में प्रथम आगमन पर शिव मंदिर चौक पर पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने अंश डबास का फूल मालाओ से स्वागत किया। इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रणयमनु गुप्ता, युवा जिला प्रभारी संदीप जोशी, नगर अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह, युवा नगर अध्यक्ष मुकुल गुप्ता, सभासद ऋषभदेव शर्मा, अनिल जुनेजा, हरभजन सिंह अमन, सचिन चौधरी, दीपेंद्र कौशिक, संजीव गुर्जर, मोहम्मद अली व ललित वर्मा आदि व्यापारीय...