बागपत, अगस्त 21 -- कजाकिस्तान में चल रही 16 वीं जूनियर एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में चैंपियनशिप में शूटर वंशिका ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक और विजय ने टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने के बाद बुधवार को भी मिक्सड टीम स्पर्धा मे भी वंशिका चौधरी व जोनाथन ऐंठनी ने स्वर्ण पदक जीता। कजाकिस्तान में बीती 16 अगस्त से शुरू हुई इस चैंपियनशिप में जौहड़ी की दादी चंद्रो शूटिंग रेंज पर शूटिंग का प्रशिक्षण लेने वाली माखर के किसान नीलम कुमार की पुत्री वंशिका चौधरी ने दस मीटर एयर पिस्टल जूनियर महिला टीम स्पर्धा में राजस्थान की मोहिनी सिंह और दिल्ली की रश्मिका सहगल के साथ 1800 में से 1720 का स्कोर प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता हैं। वही आरिफपुर खेड़ी के किसान संजीव तोमर के बेटे विजय तोमर ने दस मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष टीम स्पर्धा में कपिल, एंथोनी जोनाथन के साथ 18...