हापुड़, अगस्त 31 -- हापुड़। क्रीड़ा भारती हापुड़ द्वारा मोहल्ला भगवानपुरी में शूटिंग चैंपियनशिप कराई गई। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में ब्रह्मदेवी स्कूल, जेएमएस स्कूल, खेलो इंडिया शूटिंग क्लब, टैनेक्स शूटिंग क्लब के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पिस्टल कैटेगरी में मानसी त्यागी, खुशी वर्मा, किंजल, दतिक्षा शर्मा रूपल सिंह दिव्यांशु सिद्धार्थ वर्षा ओसवाल अभय कुमार ने प्रतिभाग किया। तितिक्षा शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के निदेशक डॉ.आयुष सिंघल, प्रधानाचार्या डॉ.निधि मलिक, कांता पालीवाल, लवलेश सिरोही, डॉ.विकास अग्रवाल के द्वारा बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए मैडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान राजेश असवाल, अंकुश चौधरी, परवीन सिंघल, बृजेश गर्ग, संतोष अग्रवाल, गोरख गो...