गाज़ियाबाद, जनवरी 23 -- गाजियाबाद। दीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 24 से 28 जनवरी तक दीप चंद मेमोरियल ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर से खिलाड़ी हिस्सा लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। शूटिंग टेक्निकल ऑफिशियल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि शहर विधायक संजीव शर्मा करेंगे। दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी प्रतियोगिता कराई जाएंगी। प्रतियोगिता में 10 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग लेंगे, इसमें गाजियाबाद के भी लगभग 200 खिलाड़ी शामिल हैं। चैंपियनशिप में सभी वर्गों के विजेताओं को एक लाख रुपये नगद इनाम दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...