पाकुड़, सितम्बर 21 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। केकेएम कॉलेज के बीएड विभाग में शनिवार को आदिवासी कल्याण बालक-बालिका छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने बीएड में नामांकन को लेकर बढ़ाए गए शुल्क के विरोध में तालाबंदी कर दिया। तालाबंदी करते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी किया। छात्रों ने बताया कि बीएड में नामांकन शुल्क 88 हजार रुपया था जो दो साल तक के लिए है। उसी को बढ़ाकर एक लापख 30 हजार रुपया कर दिया गया है। जो गरीब छात्रों के लिए काफी दिक्कत वाली बात हो गयी है। छात्रों ने बताया कि केकेएम कॉलेज गरीब और अति पिछड़ा क्षेत्र में आता है और यहां केवल गरीब छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते है। अगर बीएड की शुल्क में इतना अधिक बढ़ोत्तरी होती है तो बहुत सारे गरीब छात्र शुल्क देने में असक्षम होंगे। जिससे उसकी पढ़ाई छूट जाएगी। इधर छात्र नेता कमल मुर्मू ने बताया कि ...