नोएडा, दिसम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा। गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू के लोगों ने रविवार को रखरखाव शुल्क बढ़ाने का विरोध जताया। आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन परिसर में सुविधा नहीं दी जाती हैं। उसके बाद भी एक जनवरी से शुल्क में वृद्धि की जा रही है। सोसाइटी में रहने वाले अजय, अनिल अरविंद रामवीर सिंह चौहान, संजीव ने बताया कि सोसाइटी में बिल्डर प्रबंधन द्वारा सुविधाओं में कटौती की जा रही है और एकजनवरीसे रखरखाव शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है, जिसका सभी लोगों ने विरोध जता रहे है। इस पर लोगों ने परिसर में एकत्रित होकर विरोध जताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन को खत्म कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...