लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- नगर के कांशीराम आवास परिसर में वाटर आरओ लगाने के लिए डाली गई छत भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई कमरे में मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ठेकेदार और नगरपालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। उनका कहना है कि छत और दीवारों की मजबूती देखने लायक थी, फिर भी नगर पालिका ने काम के दौरान कोई निगरानी नहीं की। नगरपालिका ने मौके पर सरिया और मलबा हटवाया। कॉलोनीवासियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बच्चे अक्सर उसी जगह खेलते थे, ऐसे में हादसा किसी भी बड़े संकट में बदल सकता था। लोगों की मांग है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। इस मामले पर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने ...