नई दिल्ली, अगस्त 23 -- महिंद्रा ने वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ हाल में ही BE 6 बैटमैन एडिशन ईवी (Batman Edition EV) को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि शुरुआत में ईवी के सिर्फ 300 यूनिट को ही बिक्री के लाने का प्लान था। हालांकि, इसकी जबरदस्त डिमांड देखकर अब प्रोडक्शन बढ़ाकर 999 यूनिट्स कर दिया गया है। बता दें कि इसकी बुकिंग महिंद्रा के डीलरशिप और ऑनलाइन दोनों जगह शुरू हो चुकी है। जबकि इसकी डिलीवरी 20 सितंबर, 2025 से होगी। कंपनी ने इसे भारतीय मार्केट में 27.79 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।कुछ ऐसी है डिजाइन महिंद्रा की नई BE 6 बैटमेन एडिशन का एक्सटीरियर देखने लायक है। पूरी बॉडी पर कस्टम सैटिन ब्लैक फिनिश दी गई है जो दूर से ही प्रीमियम लुक देती है। इसके साथ Alchemy Gold में पेंटेड सस्पेंशन और ब्रेक ...