बाराबंकी, दिसम्बर 29 -- हैदरगढ़। विकास क्षेत्र के बीजापुर खेल मैदान पर दो दिवसीय विधायक खेल प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ हुआ। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा आयोजित विधानसभा सभा क्षेत्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीएम राजेश विश्वकर्मा एवं ब्लाक प्रमुख आरती रावत ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। सौ मीटर दौड़ सब जूनियर बालिका वर्ग में शांति, जूनियर वर्ग में राजश्री पाठक एवं सीनियर वर्ग में आंचल तिवारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में कमल बहादुर व जूनियर में प्रशांत पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी अरविंद कुमार बाजपेई, सह प्रभारी शिवांश पटेल एवं सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजयी ...