लखीसराय, अगस्त 17 -- लखीसराय,एक प्रतिनिधि। जिले में 16 अगस्त से मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व महाअभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 20 सितंबर तक चलाया जाएगा, जिसमें जिले एवं अंचल के पदाधिकारी और कर्मचारी रैयतों के दरवाजे पर पहुंचकर उनकी भूमि संबंधी समस्याओं का समाधान करेंगे। एडीएम सुधांशु शेखर ने बताया कि इस महाअभियान का उद्देश्य रैयतों की डिजिटलाइजेशन, बटवारा, सक्सेशन और म्यूटेशन जैसी समस्याओं का निवारण करना है। प्रत्येक पंचायत में कम से कम दो शिविर लगाए जाएंगे, जहां सभी राजस्व कर्मी मौजूद रहेंगे। रैयतों से प्राप्त आवेदनों और साक्ष्यों का निपटारा 20 सितंबर से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। इससे भूमि विवादों की संख्या में कमी आने की उम्मीद है। हालांकि हकीकत कुछ और ही रही। अभियान की औपचारिक शुरुआत के बावजूद लखीसराय सदर में पहले दिन कहीं भी...