नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग का पैटर्न भले ही घोषित नहीं किया गया हो पर विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी आत्मविश्वास से लबरेज दिखा रहे हैं। रविवार शाम डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की मीटिंग के बाद मुकेश सहनी का कॉन्फिडेंस और भी हाई दिखा। उन्होंने बताया कि इस बार राज्य में उनके गठबंधन की सरकार बनेगी और वे डिप्टी सीएम बनेंगे। यह दावा वे पहले से भी करते आ रहे हैं पर रविवार को चेहरे पर मुस्कान और आवाज में दम दिखा। तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर रविवार की शाम 6 बजे बुलाई गई महागठबंधन की बैठक तीन घंटे तक चली। इसमें राजद, कांग्रेस, वाम दल और वीआईपी के प्रतिनिधि शामिल हुए। हालांकि राहुल गांधी अभी विदेश दौरे पर हैं। मुकेश सहनी जब बा...