मेरठ, जुलाई 16 -- मंगलवार को शुभांशु शुक्ला की सकुशल पृथ्वी पर वापसी पर मेरठ झूम उठा। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को मेरठ ने अपने-अपने ढंग से सेलीब्रेट किया। एनएएस कॉलेज में छात्रों ने शुभांशु की वापसी पर जश्न मनाया। इसरो से जुड़े और मेरठ से जुड़े वैज्ञानिक ने भी इस उपलब्धि को बेहद खास बताया है। वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञों के अनुसार मेरठ को इस उपलब्धि पर गर्व है और यह भविष्य के नए रास्ते खोलेगी। -------- अवनीश पांडेय-फोटो बोले इसरो वैज्ञानिक, अंतरिक्ष में खेती का खुलेगा रास्ता एग्जियम मिशन-4 के लिए शुभांशु शुक्ला इसरो के सदस्य हैं। 41 साल बाद भारत ने मानव को अंतरिक्ष में फिर से भेजा है। इससे जो भी डेटा मिलेगा या अनुभव होगा वह भावी मिशन के लिए बहुत उपयोगी होगा। विशेष रूप से गगनयान मिशन के लिए। गगनयान भारत का पहला मानवरहित मिशन है जिसे जी-1 नाम दिया ग...