नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर उनके 18 दिवसीय ऐतिहासिक मिशन की सफल समाप्ति पर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में एक सर्वसम्मत संकल्प पारित किया गया, जिसमें इस मिशन को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का एक नया अध्याय बताया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद संकल्प को पढ़ते हुए कहा, कैबिनेट मिशन के सफल समापन के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वापसी का पूरे देश के साथ मिलकर उत्सव मनाता है। संकल्प में कहा गया कि शुक्ला की यह यात्रा भारत के लिए गर्व, गौरव और प्रेरणा का क्षण है, जो देश की असीम आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है। गौरतलब है कि भारतीय वा...