लखनऊ, सितम्बर 13 -- काली बाड़ी मंदिर के 162वें स्थापना दिवस पर पहुंचे मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मैनेजिंग कमेटी की मांग पर आश्वासन दिया कि शुभम चौराहे पर जल्द ही मां काली का भव्य द्वार बनाया जाएगा। इस मौके पर पार्श्व गायिका उषा उथुप ने देवी मां के गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। घसियारी मंडी स्थित कालीबाड़ी टैम्पल ट्रस्ट की ओर से मंदिर का 160वां स्थापना दिवस समारोह गोमती नगर के एसएनए सभागार में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। यहां पर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मां काली की पूजा के साथ ही दीप प्रज्जवलन किया। टैम्पल ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिजीत सरकार एवं मैनिजिंग कमेटी के अध्यक्ष गौतम भट्टाचार्या ने डिप्टी सीएम को शॉल, मोमेंटों भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर सम्मानित अतिथि रानी सिंह, ...