विकासनगर, सितम्बर 24 -- सरदार महिपाल राजेंद्र जनजाति पीजी कॉलेज साहिया में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। बालक वर्ग में शुभम और बालिका वर्ग में कविता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। समापन दिवस पर खो-खो महिला वर्ग एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया। खो-खो महिला वर्ग में साक्षी तोमर के नेतृत्व वाली टीम ने जीत हासिल की। वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग में ऋतिक तोमर के नेतृत्व वाली टीम विजयी रही। इससे पूर्व 22 एवं 23 सितम्बर को गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ तथा कबड्डी प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। समापन पर मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश चौहान, कैंप नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप उनियाल, चिकित्सा अधीक्षक सहिया डॉ. विक्रम सिंह और बीडीसी मेंबर अमर सिंह चौहान ने विजेता खिलाड़ियों ...