नई दिल्ली, जुलाई 9 -- संयोग से भारत में लंबे वक्त से महान बल्लेबाजों की परंपरा रही है। लिटल मास्टर सुनील गावस्कर के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर। सचिन युग के बाद किंग कोहली यानी विराट कोहली का युग। अब विराट कोहली के बाद नए युग को शुभमन गिल युग कहा जा सकता है। गिल ने अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी है कि उन्हें अभी से ही ग्रेट गिल कहा जाने लगा है। आइए देखते हैं 34 टेस्ट के बाद शुभमन गिल, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का टेस्ट में कैसा प्रदर्शन था।शुभमन गिल शुभमन गिल ने अब तक 34 टेस्ट खेले हैं। इसमें 63 पारियों में उनके नाम 2478 रन हैं। उनका औसत 42.72 का है। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रन है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में बनाए थे।विराट कोहली किंग को...