नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों के शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। सचिन ने 51 शतक टेस्ट में तो 49 वनडे में बनाए थे। सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद हर किसी को डर था कि उनकी कमी कौन पूरी करेगा। ऐसे में टीम इंडिया की रीड की हड्डी विराट कोहली बने, जिन्हें करियर का अंत होते-होते 'किंग कोहली' के नाम से जाना जाने लगा। कोहली अब टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं, ऐसे में उनके उत्तराधिकारी के रूप में शुभमन गिल आगे हैं। गिल का परफॉर्मेंस भी अभी तक काफी शानदार रहा है। ऐसे में आईए एक आंकड़े पर नजर डालते हैं। गिल ने अभी तक 55 वनडे खेले हैं, अगर उनकी तुलना विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के पहले 55 वनडे मुकाबले से की जाए तो कैसा होगा? यह भी पढ़ें- T20I में भारत की जीत में सबसे ...