नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। कम ही खिलाड़ी इस चुनौती पर खरे उतरते हैं। टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा कि शुभमन गिल ने यह ट्रिपल चैलेंज कबूल किया है। 26 वर्षीय गिल ने पिछले कुछ समय में सभी फॉर्मेट में लगातार भारतीय टीम के लिए मैच खेले हैं, जिससे उनके वर्कलोड को लेकर काफी चर्चा हुई। गिल भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं। वह भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान हैं। भारत को शुक्रवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत टेस्ट के अलावा दक्षिण अफ्रीका से वनडे और टी20 सीरीज भी भिड़ेगा। टेन डोएशे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सभी फॉर्मेट में खेलना बेहद चुनौतीपूर्ण है। यही वजह है कि आप कम ही खिलाड़ियों...