नई दिल्ली, जुलाई 23 -- भारतीय कप्तान शुभमन गिल को अपनी कप्तानी की पहली ही सीरीज में अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा है, जहां इंग्लैंड के खिलाफ अब तक तीनों टेस्ट काफी करीबीरहे हैं, जिनमें आखिरी दिन नतीजा निकला है। हालांकि, अपनी पहली सीरीज के बीच में ही शुभमन गिल थका हुआ महसूस कर रहे हैं। गिल ने कप्तान के तौर पर इसे शारीरिक थकान से ज्यादा मानसिक थकान करार दिया है। यह सीरीज अब तब बेहद करीबी रही है और लॉर्ड्स में मैदान पर हुए दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच तनाव ने प्रतिद्वंद्विता को और बढ़ा दिया है। भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है, लेकिन शुभमन गिल अपनी कप्तानी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। उन्हें अगले दो टेस्ट में किस्मत का अधिक साथ मिलने की उम्मीद है। सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी बुधवार 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू...