नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- शुभमन गिल ने एशिया कप 2025 से भारतीय टी20 टीम में वापसी की थी। तभी से उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 39 गेंदों पर 46 रन बनाए। भारत ने यह मैच 48 रनों से जीता लेकिन उसके बावजूद शुभमन को धीमे स्ट्राइक रेट के लिए थोड़ी आलोचना झेलनी पड़ी। हालांकि, 26 वर्षीय शुभमन ने ब्रिस्बेन में हुए अंतिम टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आलोचकों का जवाब दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 16 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 29 रन बनाए। शुभमन का स्ट्राइक रेट 181.25 का रहा। यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 52 रन बटोरे। मैच भले ही बेनतीजा रहा लेकिन सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा...