लीड्स, जून 25 -- भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी से टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को 'समय' देने का आग्रह किया। गिल ने हेडिंग्ले में सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ कैप्टेंसी डेब्यू किया। इस मैच में टीम इंडिया को पांच विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। कप्तान के तौर पर शुभमन गिल की शुभ शुरुआत नहीं हुई। भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में उनका दौर हार के कड़वे स्वाद के साथ शुरू हुआ। हालांकि, उनकी टीम ने इस मैच में ज्यादातर समय इंग्लैंड पर दबदबा बनाए रखा था। हेड कोच ने कहा है कि यह किसी को गहरे समुद्र में धकेलने जैसा है, लेकिन उनको यकीन है कि वे इससे बाहर निकल आएंगे। भारतीय टीम इस मैदान पर 2002 के बाद पहली जीत की तलाश में थी। भारत की ओर से पांच शतक इस मैच में देखने को मिले। फाइव विकेट हॉल भी जसप्रीत बुमराह को मिला, लेकिन टीम को जीत ...