नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने युवा कप्तान शुभमन गिल की तारीफ की है। पोंटिंग ने कहा है कि गिल के अंदर 'बुलडॉग' जैसा लड़ने का जज्बा है और यह तभी बाहर आता है जब टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं और अब भारत के लिए दो फॉर्मेट में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। शुभमन गिल को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित की जगह उन्हें टीम की कप्तान बनाया गया है। गिल ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पांच मैचों में 754 रन बनाए थे। उनकी कप्तानी में सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। उन्होंने इस दौरे पर चार शतक लगाए थे। शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान चुना गया है। रोहित शर्मा के स्थान पर ...