भभुआ, दिसम्बर 31 -- नववर्ष की शुभकामना वाले पोस्टर-बैनर से पटे गांव के चौक-चाराहे व तिराहे खंभों पर होर्डिंग्स लगाने से बिजली मिस्त्री को तार ठीक करने में हो रही परेशानी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। नववर्ष की शुभकामना देने के बहाने संभावित प्रत्याशी ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। विभिन्न पदों के संभावित उम्मीदवारों के शुभकामना वाले पोस्टर-बैनर से गांव के चौक-चौराहे व तिराहे पट गए हैं। बाजार में बिजली के खंभे व सरकारी स्थल भी इनके पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स शोभा बढ़ा रहे हैं। हालांकि यह गैरकानूनी है। ऐसे लोगों के खिलाफ विरुपण अधिनियम के तहत कार्रवाई हो सकती है। एक बिजली मिस्त्री ने बताया कि नववर्ष की शुभकामना देने के लिए विभिन्न स्थानों के विद्युत खंभों पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं। जब बिजली आपूर्ति बाधित होती है और उसे ठीक कर...