बलरामपुर, जून 11 -- जरवा, संवाददाता। विकास खंड गैंसड़ी के ग्राम पंचायत बनगाई में जल निगम की ओर से वर्षों पहले स्थापित की गई पानी टंकी बीते एक वर्ष से निष्क्रिय पड़ी है। बुधवार को ग्रामीणों ने पानी टंकी के संचालन को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस टंकी से बनगाई सहित पुरवा प्रथम, पुरवा द्वितीय, रहमरवा, फोहरा, गोदनहवा, लल्लनपुरवा, महादेइया जैसे छह गांवों के लगभग पांच हजार लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब वे लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण सुरजीत ने बताया कि बीते एक साल से टंकी पूरी तरह बंद है। यहां नियुक्त ऑपरेटर लगातार ड्यूटी से गायब है। बताया जाता है कि वह शहर से बाहर है। पेयजल संकट से परेशान होकर गांव के नाजिम, नान बाबू, राम प्रसाद, मालिक राम, चंद्रशेखर, मुन्ने, रामसूरत, लाल बाबू, राजाराम, ...