गोरखपुर, दिसम्बर 15 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। सरकार भ्रष्टाचार रोकने का लाख जुगत कर ले लेकिन भ्रष्टाचारी योजना बनाकर भ्रष्टाचार करने में सफल हो जाते हैं। जनता की गाढ़ी कमाई बरबाद हो जाती है और भ्रष्टाचारियों का बाल बांका भी नहीं हो पाता। नगर पंचायत गोला में छह माह पूर्व स्थापित किए गए शुद्ध ठंडा पेयजल व्यवस्था कराई गई थी। उस समय लाखों रुपया खर्च कर नगर पंचायत के चालीस स्थानों पर टुल्लू पंप, पानी की टंकी, पानी साफ करने के लिए आरओ, ठंडा करने के लिए फ्रीज आदि लगाया गया। बड़े जोर-शोर से उद्घाटन कर वाहवाही भी लूटी गई लेकिन आज हालत यह है कि चालीस में तीस प्लांट बेकार हैं। पूरे कस्बे में शुद्ध ठंडा पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। जिम्मेदारों की नजर ही नहीं पड़ रही है। इतना ही नहीं इनमें से कई प्लांटों के कलपुर्जे मौके से गायब हो चुके हैं। और ...