अयोध्या, जनवरी 11 -- शुजागंज। रूदौली क्षेत्र के शुजागंज स्थित शिव मंदिर पक्का तालाब परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन हिन्दू समाज की एकता,अखंडता और संगठनात्मक मजबूती को लेकर आयोजित किया गया जिसमें प्रबुद्ध वर्ग ने अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम में हिन्दू समाज में व्याप्त कुरीतियों,चुनौतियों और उनके समाधान को लेकर मंथन किया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचार प्रमुख यशोदानंदन ने कहा कि आज हिन्दू समाज मे पारिवारिक विखण्डता की दर बढ़ती जा रही है जिसका प्रमुख कारण संस्कारो की कमी है। आज परिवार में आपसी सामंजस्य व बड़े बुजर्गो के अनादर के चलते पारिवारिक एकता का अभाव होता जा है। आज का सम्मेलन समाज को जागरूक करने व आपसी एकता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण होगा...