सहारनपुर, जनवरी 13 -- त्रिवेणी चीनी मिल ने 9 जनवरी तक खरीदे गए गन्ना मूल्य का 21.52 करोड़ रुपये भुगतान संबंधित सहकारी गन्ना समितियों के माध्यम से कर दिया है। चीनी मिल के उपाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपने गन्ना की आपूर्ति कोल्हू आदि में न कर चीनी मिल को ही करें। उन्होंने किसानों से चीनी मिल व क्रय केंद्रों पर साफ-सुथरा, अगोला जड़ एवं पत्ती रहित गन्ने की ही आपूर्ति करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...