शामली, दिसम्बर 22 -- त्रिवेणी ग्रुप के अपर दोआब शुगर मिल में सोमवार तडके अचानक टरबाईन खराब होने से पेराई कार्य बंद हो गया। अचानक टरबाईन में आई खराबी से शुगर मिल की पूरी मशीनरी बंद हो गई। जिसके बाद मिल अधिकारियां ने क्षेत्र के सभी गांवों व किसानों को ऐलान कराकर जानकारी दी। टरबाईन की खराबी देर रात्रि तक भी ठीक नही हो सही थी। सोमवार सवेरे करीब 7: 22 बजे अचानक शामली शुगर मिल की टरबाईन में खराबी आ गई। खराबी को दूर करने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मिल की पूरी मशीनरी बंद होने से मिल अधिकारियों ने किसानों को सूचना दी कि ताकि शहर में गन्न का जाम न लगे। मिल अधिकारियों महाप्रबंधक गन्ना दीपक राणा द्वारा गांव क्षेत्र में ऐलान कराया गया, जिसमें बताया कि गया मिल में तकनीकी खराबी के कारण गन्न लेकर न आये और अगली सूचना मिलने की प्रती...