मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने शनिवार रात शुक्ला रोड और पक्की सराय चौक के पास छापेमारी कर दो पियक्कड़ो को पकड़ा। इसमें मीनापुर के राघोपुर गांव निवासी गणेश महतो और अखाड़ाघाट का छोटू कुमार शामिल है। ब्रेथ एनेलाइजर से जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस के बयान पर गिरफ्तार दोनों आरोपित के खिलाफ रविवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...