भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने सोमवार को भागलपुर प्रमंडल का पदभार ग्रहण किया। भागलपुर प्रमंडल के कार्यालय परिसर में उन्हें महिला पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके पूर्व जिला अतिथि गृह में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर भागलपुर की धरती पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नवगछिया के एसडीओ ऋतुराज प्रसाद सिंह, आयुक्त के सचिव, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, एसडीओ सदर आदि मौजूद रहे। प्रभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दो प्रमंडल का जिम्मा उनके पास है। ऐसे में शुक्रवार और शनिवार को वे भागलपुर प्रमंडल में रहेंगे। वे इन दोनों दिनों में भागलपुर-बांक...