मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- शुकतीर्थ स्थित शमशान घाट पर मंगलवार शाम कानूनगो, उनकी मां और छोटे भाई की चिताएं एक साथ जली तो सभी की आंखें नम हो गईं। अंतिम संस्कार के दौरान परिजन व लोग उपस्थित रहे। अंतिम संस्कार के दौरान कानूनगो की पत्नी व दो बेटियां बिलख-बिलखकर रोती रहीं। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की वसुंधरा कॉलोनी में सोमवार को अंगीठी से आग लगने पर मकान में रखे दो सिलेंडरों में विस्फोट हो गया था, जिससे मकान में मौजूद कानूनगो अमित गौड़, उनकी मां सुशील व छोटे भाई नितिन गौड़ जिंदा जल गए। हादसे के दौरान कानूनगो की पत्नी रिचा, दो बेटी आराध्या व अक्षिता कॉलोनी में पालतू कुत्ते को घुमाने गई थीं। अमित गौड़ मूल रूप से बड़ा बाजार, जिला शामली के रहने वाले थे। पुलिस ने तीनों के शवों को रात्रि में ही मोर्चरी भिजवा दिया था। मंगलवार दोपहर को तीनों का डॉक्टरो...