मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मोरना। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले की तैयारी जोरों पर है। जिला पंचायत परिषद द्वारा मेले की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं करीब 44 लाख 91 हजार रुपये खर्च की जाएगी। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष, डीएम व एसएसपी ने मेले की तैयारियों को लेकर मौके पर मेला स्थल एवं गंगा घाट का निरीक्षण भी किया। साथ ही व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश भी दिए। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में आगामी दो नवंबर से छह नवंबर तक गंगा स्नान मेले का आयोजन किया जायेगा। मुख्य स्नान पांच नवंबर को होगा।मेले का आयोजन जिला पंचायत द्वारा किया जाता है। मेले मे प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर शुकतीर्थ पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर कण्डारकर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार,अपर जिलाधिक...