भभुआ, जून 6 -- राज्य सरकार ने दोनों अधिवक्ता की नियुक्ति की, सरकार का रखेंगे पक्ष जिला पदाधिकारी से मिलकर निर्देश प्राप्त किए नवनियुक्त जीपी व पीपी (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बिहार सरकार ने भभुआ व्यावहार न्यायालय के अधिवक्ता शीलनिधि श्रीवास्तव को कैमूर का नया जीपी (गवर्नमेंट प्लीडर) नियुक्त किया है। जबकि वरीय अधिवक्ता सच्चिदानंद राय जिले के नए पीपी (लोक अभियोजक) बनाए गए हैं। श्री राय लंबे अरसे से कार्यवाहक पीपी के रुप में कार्यरत थे। राज्य सरकार ने इस आशय की अधिसूचना गुरुवार शाम जारी की। दोनों ने जिला पदाधिकारी सुनील कुमार से भेंटकर उनसे निर्देश प्राप्त किए। नवनियुक्त जीपी शीलनिधि श्रीवास्तव ने न्यायालय में सरकार द्वारा लाए गए अथवा सरकार के विरुद्ध मुकदमों में सरकार का पक्ष सम्यक प्रकार से रखना और सरकार के हितों की रक्षा करना अपन...